September 22, 2024

उत्तराखण्ड में चुनावी प्रचार चरम पर, अब मैदान में उतरने लगे हैं सियासी दलों के स्टार प्रचारक

देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में प्रचार चरम पर है। सियासी दलों के उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए जनसम्पर्क अभियान में जुटे हैं। उत्तराखण्ड में पहले चरण में मतदान होना है। लिहाजा राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के समर्थन में सियासी दलों के स्टार-प्रचारक मैदान में उतरने लगे हैं।

यहां कांग्रेस की बात करे तो 13 अप्रैल को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रुड़की और रामनगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगी।

स्टार प्रचारकों की बात करें तो भाजपा कांग्रेस से मीलों आगे नजर आती है। भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में उत्तराखण्ड के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लम्बी फेहरिस्त है। बीते दिन यानि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश पहुंचकर चुनावी प्रचार को धार दे गये हैं। इसके लिए भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गोचर, लोहाघाट और काशीपुर में जनसभाएं कर गये।

भाजपा के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 13 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। वहीं 14 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में सभाएं करेंगे। 14 अप्रैल को ही भाजपा की महिला नेत्री और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अगस्त्यमुनि पहुंचेगी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार में रोड शो करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को पार्टी उम्म्मीदवार के समर्थन में चकराता पहुंचेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com