कर्नाटक में AAP और AIMIM भी ठोक रही ताल, जानें कौन सी पार्टी किसके साथ लड़ रही चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे.
राज्य में 224 विधानसभा सीटें हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बताया था कि ईसीआई (ECI) पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को घर से वोट करने की सुविधा देने जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया, दिव्यांग लोगों के लिए ‘सक्षम’ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन पेश की गई है. इसकी मदद से वे लॉग इन कर सकते हैं और मतदान का ऑप्शन चुन सकते हैं.
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की प्रक्रिया में हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक बीजेपी अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची 30 मार्च को जारी की जाएगी. शिवकुमार ने कहा कि 30 मार्च के बाद 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी.
#WATCH | The day of polling for Karnataka Assembly elections will be 10th May, in the single phase and the results will be declared on 13th May. pic.twitter.com/v5lzt3HaBe
— ANI (@ANI) March 29, 2023
वहीं अब जानें कर्नाटक में कौन किसके साथ चुनाव लड़ रहा है और कौन अकेले…
बीजेपी (अकेले)
कांग्रेस (अकेले)
जेडीएस और बीआरएस
आप (अकेले)
AIMIM (अकेले)
साल 2018 के चुनावों के नतीजों पर नजर डालें तो…
कर्नाटक में इस वक्त बीजेपी की सरकार है लेकिन जब साल 2018 में चुनाव हुए थे तो कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी. हालांकि बाद में येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बना ली थी.
बीजेपी – 104 (36.35%)
कांग्रेस – 80 (38.14%)
जेडीएस – 37 (18.36%)
बीएसपी – 1 (0.30%)
निर्दलीय – 1 (3.93%)
केपीजेपी – 1 (0.20%