पंजाब में बदली चुनावों की तारीख, अब 14 की बजाय 20 फरवरी को होगा मतदान

election-commission-1639969952

पंजाब विधानसभा के लिए 14 फरवरों को होने वाली वोटिंंग में अब बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने अब अब राज्‍य में  20 फरवरी को वोटिंग कराने का फैसला किया है. संत रविदास जयंती  की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी. गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया जाए. बता दें कि इस मसले पर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को एक अहम मीटिंग की थी.

इस मीटिंग में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, BJP, और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई. सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था. सीएम चन्नी ने आयोग को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों ने उन्हें बताया कि रविदास जयंती को लेकर बड़ी संख्या में एससी श्रद्धालु 10 से 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के बनारस का दौरा करेंगे.

You may have missed