यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उत्तराखंड इकाई के चुनाव सम्पन्न
देहरादून। रविवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि उत्तराखंड इकाई के चुनाव सम्पन्न हुए। उत्तराखंड इकाई के प्रेसिडेंट के पद पर ओएनजीसी के शशि राजन चुने गए।
चेयरमैन के पद पर डॉक्टर देवेंद्र भसीन, वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रोफेसर एचबीएस रंधावा तथा प्रोफेसर गिरजा पांडे तथा सचिव के पद पर श्री उस्मान तथा कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ० रवि शरण दीक्षित चुने गए। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन पूरे देश में एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित अन्य गतिविधियों को आयोजित करता रहता है।
उत्तराखंड में भी औली सहित अन्य स्थानों पर इसके एडवेंचर टूरिज्म, स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग आदि समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड की पांचों यूनिट के सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा चेयरमैन डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु भी सदस्यों को नामित किया।
सर्वसम्मति से हर इकाई को न्यूनतम दो कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करने का लक्ष्य भी निर्धारित हुआ। जिससे युवाओं में यूथ हॉस्टल की गतिविधियों से और जुड़ाव बड़े कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय टंडन, प्रोफेसर डॉक्टर के आर जैन, डॉक्टर प्रशांत सिंह सहित सदस्यगण उपस्थित थे।