मुलाजिमों पर सख्त नजर आये महाराज, कहा-नाफरमानी हुई तो लेंगे एक्शन

satpal maharaj

देहरादून। चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून कैनाल रोड स्थित मंदिर समिति के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। दो लाख से अधिक यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। लिहाजा हमें दिन-रात काम करना पड़ सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपने से सीनियर अधिकारियों के आदेशों का पालन करें।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा राज्य के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी है। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए यात्रा को हर हाल में सफल बनाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।