September 22, 2024

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर, पांच से छह आतंकी घिरे, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सूत्रों का कहना है कि पांच से छह आतंकियों का एक समूह इस मुठभेड़ में घिरा हुआ है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने शोपियां और कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

बता दें कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।

खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला। कुछ ही देर में एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल अभी मुठभेड़ जारी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com