September 22, 2024

तिमली धर्मावला के जंगल मे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़

देहरादून। तिमली धर्मावाला जंगल में तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस दर्रा रेट में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक यूटीलिटी कार सवार दो बदमाश बैरियर तोड़कर जंगल की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाश बीते 5 जून को खुशालपुर सहसपुर में हुई लूट की घटना में शामिल थे।

मिली के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस चेकिंग व मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 05/06 जून की रात में खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नाम के व्यक्ति के घर पर तमंचे के बल पर लूट की घटना अंजाम दिया था। इस घटना में बदमाशों ने वादी व उसके परिजनों को बंधक बनाकर घर से नगदी व ज्वैलरी की लूट की थी।

आज सुबह पुलिस को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल बदमाशों के यूटिलिटी वाहन से पुनः किसी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आने की खबर मिली थी। दर्रारेट बैरियर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों नै यूटिलिटी वाहन से बैरियर को टक्कर मार कर धर्मावाला की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा पीछा करने पर तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी पुत्र इशराक निवासी गंदेवाड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहन सवार दूसरे बदमाश बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया था।

पुलिस टीम की बदमाश बबलू के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस ने उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मौके पर एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किये।

पूछताछ में अभियुक्त बबलू बादशाह ने बताया कि खुशहालपुर में फुरकान के घर पर हम पांच व्यक्तियों द्वारा घरवालों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। डकैती में शामिल अन्य बदमाशो की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com