बढ़ते प्रदूषण व ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नीति आयोग की निजी गाड़ियों के इस्तेमाल पर कंजेशन शुल्क लगाने की सिफारिश

0
cars

दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण व ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नीति आयोग सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है। आयोग ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें ज्यादा प्रदूषित शहरों में निजी गाड़ियों के इस्तेमाल पर कंजेशन शुल्क लगाने की सिफारिश की गई है। आयोग को उम्मीद है कि इससे निजी वाहनों का इस्तेमाल कम होगा और प्रदूषण घटेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर, फरीदाबाद, गया, वाराणसी, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, गुरुग्राम और मुजफ्फरपुर भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहर हैं। इन शहरों में निजी वाहनों का खूब इस्तेमाल होता है, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की  समस्या विकराल हो जाती है। लिहाजा नीति आयोग चाहता है कि निजी वाहनों के इस्तेमाल को इतना महंगा कर दिया जाए कि इस पर लगाम लगाई जा सके। 

शुरुआत में यह फैसला धीरे-धीरे लागू होगा पर बाद में यह ऑटोमैटिक लागू होने लगेगा। आयोग ने साफ कहा कि जिन शहरों में भारी ट्रैफिक से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वहां निजी गाड़ियों पर तुरंत कंजेशन शुल्क लगाना चाहिए। आयोग ने कहा है कि ऐसे विकल्पों पर तुरंत काम करना शुरू कर दिया जाए, ताकि देशभर में वर्ष 2022 तक ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में अंतिम छोर तक इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा सके। 

गाड़ियों के प्रवेश का समय तय हो
– आयोग का सुझाव है कि जहां ट्रैफिक व प्रदूषण की समस्या विकट है वहां निजी वाहनों पर रोक लगे
– रूट चिह्नित कर पार्किंग चार्ज बढ़े और वाहनों के प्रवेश का समय तय हो
– प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन जैसे पेटकोक, कोयला पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाया जाए

दिल्ली में निगम कर चुका है पहल
दिल्ली नगर निगम ने भी वाहनों पर कंजेशन शुल्क लगाने की पहल की थी। दो दर्जन सड़कें चिह्नित भी की गई थीं। इसमें विश्वास नगर का 60 फुटा रोड, लाडो सराय से पुल प्रहलादपुर अंडरपास अर्रंवदो मार्ग पर अर्रंवदो चौक से अंधेरिया मोड़ आदि शामिल थे।

विदेश के कई शहरों में ऐसी व्यवस्था
– लंदन : यहां वर्ष 2003 से कंजेशन चार्ज लगाने की शुरुआत हुई और प्रतिदिन 1025 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
– स्टॉकहोम : स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में वर्ष 2006 से शुरू हुआ और रोजाना 178 रुपये देने होते हैं।
– सिंगापुर : यहां वर्ष 1975 से यह चार्ज लगता है और वर्तमान में 90 रुपये प्रतिदिन देने पड़ते हैं।
– मिलान : बढ़ते प्रदूषण के चलते इटली में कंजेक्शन शुल्क लागू है। यहां के मिलान शहर में वाहन चालकों को प्रतिदिन 397 रुपये कंजेशन चार्ज के रूप में देना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *