September 22, 2024

EPFO: पीएफ खाताधारकों ने कि यह बड़ी गलती तो खाते से उड़ जाएगी सारी रकम, जान लें सबकुछ

आधुनिक युग में ज्यादातर बैंकों से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होते हैं। अगर आप भी पैसों का लेन-देन करते हैं तो बैंकों की लाइनों में ना खड़े होकर मोबाइल से ही रकम ट्रांसफर कर देते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि साइबर ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। व्यक्ति की एक चूक बड़ा नुकसान कर देती है।

EPFO ने अपने 6 करोड़ खाताधारकों को उनके खाते से जुड़ी जानकारी को लेकर सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। इन सब बातों और अपने खातधारकों के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए EPFO ने अलर्ट जारी किया है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खाताधारको को पीएफ अकाउंट और निजी जानकारियों को अपने तक ही सीमित रखने हिदायत दी है। उन्होंने इसे किसी के साथ शेयर करने से भी इनकार कर दिया है। इसके अलावा EPFO ने अपने खाताधारकों को किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड करने को लेकर भी सचेत किया है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यह चेतावनी ट्वीट कर दी है। इस अलर्ट में बताया गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने खाताधारकों से फोन कॉल पर कभी भी UAN नंबर, आधार नंबर, पैन की जानकारी या बैंक अकाउंट की डिटेल्स नहीं मांगता है। इसके अलावा EPFO अपने खाताधरकों को कभी फोन भी नहीं करता है।

– ऐसी कॉल से रहे सावधान

EPFO ने अपने खातधारकों को फर्जी कॉल से बचकर रहने की हिदायत दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने देश में बढ़ रहे फ्रॉड के मामले को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया है। EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को फेक वेबसाइट से भी बचने की सलाह दी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com