September 22, 2024

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सदन में उठाई यमुनाघाटी में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग

देहरादून। उत्तराखण्ड की पुरोला (आरक्षित) क्षेत्र के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विधानसभा सत्र के दौरान नियम 300 के अन्तर्गत, उत्तरकाशी जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की।

श्री लाल ने सदन में कहा कि उत्तरकाशी जनपद में दो पवित्रधाम यमनोत्री एवं गंगोत्री स्थित होने के साथ ही पर्यटक क्षेत्र केदारकांठा, हर की दून, चांकशिल, देवक्यारा, भरासर, प्राचीन महासू देवता मंदिर हनोल एवं अनेकों धार्मिक स्थल स्थित है। चूंकि चार धाम यात्रा में यमनोत्री धाम के लिए छह किमी पैदल यात्रा है, जिसमें अनेक बार अप्रिय घटनाएं होती हैं।

उन्होंने बताया कि पूरी घाटी में कहीं पर भी मेडिकल की उचित सुविधा नहीं है। इस कारण कई बार पर्यटक, यात्रियों, स्थानीय लोगों को देहरादून रेफर किये जाने पर रास्ते में ही उनकी मौत हो जाती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com