September 22, 2024

आयोजनः स्वास्थ्य शिविर में दो दर्जन मरीजों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

देहरादून। रविवार को लक्ष्मीपुर झाझरा में रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी और आदर्श सभा उत्तराखण्ड के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। सतूरा कैमिस्ट लक्ष्मीपुर में आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा मरीजों के ब्लड प्रेशर, शूगर, वजन आदि संबंधित रोग सहित अन्य मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उनके लिये जरुरी परामर्श दिया गया।

इस दौरान डा० पीयूष गोयल ने उपस्थित मरीजों को मौसमी बीमारियों हेल्दी लिवर, आयरन युक्त आहार पोषण, स्वच्छता तथा दैनिक दांतों की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। उनका कहना था कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

इससे पहले इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि आदर्श सभा के अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज की दौड़भाग की जिंदगी में आम आदमी अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गया है। ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का मकसद आमजन मानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कई गरीब तबके के लोग आर्थिक तंगी के चलते अपना स्वास्थ्य जांच और इलाज नहीं कर पाते, निश्चित तौर पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से उन्हें लाभ मिल सकता है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार पटेल, संयोजक कैलाश सिंह भण्डारी, सह सयोजक अरविंद पंत, हरिप्रकाश सेनवाल, सूरज, सोहन जगूड़ी समेत बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com