November 24, 2024

एवरेस्ट विजेता विंग कमांडर विक्रांत का एमआईटी में जोरदार स्वागत

WhatsApp Image 2022 06 02 at 4.00.21 PM

देहरादून। महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नालॉजी (एमआईटी) में एवरेस्ट फतेह करने के बाद लौटे विंग कमाण्डर विक्रांत उनियाल का एकेपी प्रबंध समिति के सदस्यों, एमआईटी के स्टाफ व मैनेजमेंट की छात्राओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। एयरफोर्स के विंग कमाण्डर विक्रांत उनियाल ने बीते 21 मई को हिमालय की ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतेह कर तिरंगा फहराया। उत्तराखण्ड के सपूत विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने यह विजय बिना किसी बाहरी सहायता के अपने संसाधनों से हासिल की है।

माउंट एवरेस्ट की चोटी में उन्होंने देश को याद करते हुए राष्ट्रगान गया। इतना ही नहीं यह विजय उन्होंने अज्ञात रूप से देश की सेवा में समर्पित रहने वाले वीरों को अर्पित की है। इस अवसर पर विंग कमाण्डर विक्रांत उनियाल ने प्रबंधन की छात्राओं से संवाद किया तथा अपने अनुभव सबके साथ बांटे तथा छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि मन में अगर कोई कार्य करने का जज्बा है तो आप उसे पूरा कर सकते हैं।

इस अवसर पर एमकेपी प्रबंध समिति के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात कि एवरेस्ट फतेह करने पर देहरादून पहुंचे विंग कमांडर विक्रांत उनियाल का स्वागत करने का एमकेपी परिवार को प्रथम अवसर प्राप्त हुआ है और मैं समझता हूं कि विंग कमाण्डर के इस अदम्य साहस से एमआईटी की छात्राएं प्रेरणा लेंगी व अपने मुकाम हासिल करेंगी।

इस अवसर पर एमआईटी की डाइरेक्टर डा० अभा बंसल ने विंग कमांडर विक्रांत उनियाल को बधाई देते हुए कहा कि जो काम कोई सामान्य व्यक्ति 60 दिन में सम्पन्न करता है वह उन्होंने मात्र 36 दिनों में हासिल कर दिखाया जो कि स्वयं में एक गर्व का विषय हैं। इस अवसर पर एमआईटी की डिप्टी डाइरेक्टर गीता चौहान ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक गर्व का विषय है।

इस मौके पर विंग कमांडर विक्रांत उनियाल, उनके माता-पिता उमा उनियाल व अशोक उनियाल, एमआईटी कॉलेज की डाइरेक्टर डा० आभा बंसल, डिप्टी डाइरेक्टर गीता चौहान, एमकेपी कालेज सोसाइटी प्रबंध समिति के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अनीता देवी, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, रविन्द्र जुगरान, आंनद खड़का समेत कॉलेज के विभाग प्रमुख्य और अन्य सदस्य मौजूद रहे।