हर बार हिचकोले खाता रहा BJP का ग्राफ
गुजरात बीजेपी के लिए अभेद्य दुर्ग बन गया है। यहां बीजेपी पिछले 22 साल से सत्ता पर काबिज है। BJP ने राज्य में लगातार छठी बार अपनी सरकार बनाई है। पार्टी राज्य में पिछले 22 सालों से सत्ता में तो है। लेकिन इस दौरान उसका ग्राफ भी हिचकोले खाता रहा है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो…
1995 में बीजेपी को 121 और कांग्रेस को 45
1998 के चुनाव में बीजेपी 117 और कांग्रेस 53
2002 के चुनाव में बीजेपी 127 और कांग्रेस 51
2007 के चुनाव में बीजेपी 117 और कांग्रेस 59
2012 चुनाव में बीजेपी 117 और कांग्रेस 60
2017 के चुनाव में बीजेपी 99 और कांग्रेस 80
आंकडों से साफ है कि बीजेपी लगातार अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही है। लेकिन हर बार उसे सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भले ही अपनी सीटें गवाईं हों। बीजेपी का इस बार वोट प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 22 साल में बीजेपी की सबसे छोटी जीत है। 121 से शुरू हुआ जीत का सिलसिला अब 99 सीटों की जीत पर पहुंच गया है।