September 21, 2024

आम-ओ-ख़ास पहुंचे दून, त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पर हुई अहम बैठक

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून आए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने जमकर तारीफ की। सरकार आगामी 18 मार्च को अपने चार साल पूरे करने जा रही है जिसको लेकर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में “विकास के 4 साल: बातें कम काम ज्यादा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर विधायकगणों के साथ बैठक कर राज्य सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘बातें कम, काम ज्यादा’ कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मार्च को जनता को चार साल के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इस दिन विधान सभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लच्छीवाला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री नीतिन गङकरी भी प्रतिभाग करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विधायकों की अध्यक्षता में  समिति का गठन किया गया है। विधायक, विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगण राज्य सरकार के कार्यों के साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी वहां उपस्थित जनता को दें। 

इससे पहले कोर ग्रुप की बैठक में सीएम रावत समेत भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और अन्य विधायक शामिल रहे।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर 18 मार्च को अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए जनता तक सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा।  

वहीं पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, बीजेपी 2022 में अपार बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा सरकार सही रास्ते में है और सरकार ने सभी घोषणाओं को पूरा किया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com