September 22, 2024

पटरी से उतरी श्रीदेवसुमन विवि की परीक्षा व्यवस्थाः परीक्षा दी संस्कृत विषय में और अंक दे दिये गृहविज्ञान में

देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा अनुभाग की लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। वैसे तो विवि का परीक्षा अनुभाग अपनी कारगुजारियों के चलते जब-तब सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार मामला उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी से जुड़ा है। आरटीआई के जरिये इस मामले का खुलासा हुआ है। स्थिति ये है कि कुछ छात्र उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में तो उतीर्ण है लेकिन परीक्षा परिणाम में उन्हें फेल कर दिया है। छात्र-छात्राएं संस्कृत की परीक्षा दे रहे है और अंक गृह विज्ञान के दिए जा रहे हैं।

बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र अभिषेक मिश्रा को हिंदी के रीतिकालीन काब्य प्रश्नपत्र में फेल दर्शाया गया है, जब छात्र ने सूचना के अधिकार के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति मांगी तो देखा कि उसे 75 में से 34 अंक प्राप्त हुए हैं वह पास हैं। वहीं बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा ने संस्कृत विषय की परीक्षा दी थी, लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो संस्कृत के स्थान पर गृह विज्ञान के फूड एंड न्यूट्रिशन में अंक दिए गए।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप में छात्र कई बार आंदोलन कर चुके हैं। बावजूद इसके व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com