तकनीकी तथा नवाचार के आदान-प्रदान को धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक कालेज के बीच एमओयू

mou1

नरेन्द्रनगर। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर धर्मानंद उनियाल टिहरी गढ़वाल तथा राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। ज्ञात हो कि राजकीय महाविद्यालय नगर में स्नातक स्तर पर एनईपी पाठ्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु स्किल आधारित पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। इससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे।

इसी संदर्भ में राजकीय पॉलिटेक्निक तथा धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के मध्य फैकल्टी तथा अन्य अकादमिक स्रोतों तकनीकी तथा नवाचार के आदान-प्रदान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अनुबंध स्थापित किया गया।

इस मसौदे पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार उभान तथा राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर के प्राचार्य इंजीनियर आलोक मिश्रा ने हस्ताक्षर किए स इस अवसर पर डॉ शैलजा रावत तथा  विशाल त्यागी महाविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

You may have missed