एक्सक्लूसिव : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उत्तराखंड में 45 नामों पर लगाई मुहर

congress 2

देहरादून। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कल 45 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कई बार हुई बैठक और पार्टी आलाकमान के साथ हुई बातचीत के बाद 45 सीटों पर पूरी तरह से पार्टी के सभी नेताओं में आपसी सहमति बन चुकी है और कल 45 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी, जिन 45 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो रही है उनमें यह नाम शामिल हैं और उनकी विधानसभा सीट।

  1. रानीखेत से करण माहरा,
  2. धारचूला से हरीश धामी,
  3. जसपुर से आदेश चौहान,
  4. पुरोला से मालचंद,
  5. केदारनाथ से मनोज रावत,
  6. जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल,
  7. चकराता से प्रीतम सिंह,
  8. सहसपुर से राकेश सिंह नेगी,
  9. रुड़की से यशपाल राणा,
  10. कर्णप्रयाग से सावित्री देवी मैखुरी,
  11. धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट,
  12. पुरोला से मालचंद,
  13. नैनीताल से संजीव आर्य,
  14. रामनगर से रणजीत रावत,
  15. कालाढूंगी से महेश शर्मा,
  16. अल्मोड़ा से मनोज तिवारी,
  17. चंपावत से हेमेश खर्कवाल,
  18. लोहाघाट से खुशाल सिंह,
  19. कपकोट से ललित फर्स्वाण,
  20. देवप्रयाग मंत्री प्रसाद नैथानी,
  21. थराली से प्रो जीतराम,
  22. बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी,
  23. यम्केश्वर से शैलेंद्र रावत,
  24. कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी,
  25. हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी,
  26. रानीपुर से संजय पालीवाल,
  27. ऋषिकेश से शूरवीर सजवाण,

सहित करीब 45 प्रत्याशी है, जिनके नाम का ऐलान कल हो सकता है जिस पर पार्टी के सभी बड़े नेताओं की सहमति बन चुकी है।

You may have missed