हरियाणा के कृषि मंत्री का बड़ा बयान: “पंजाब के किसान आंदोलन से हरियाणा के किसानों पर कोई असर नहीं”

एमएसपी से लेकर मुआवजे तक हरियाणा सरकार के काम पर मंत्री श्याम सिंह राणा ने दिया पहला इंटरव्यू
चंडीगढ़ : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया को दिए अपने पहले एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिल रहा है, इसलिए यहां किसान आंदोलन में शामिल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने फसल खरीद से लेकर मुआवजे और किसान सम्मान निधि तक किसानों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
मंत्री राणा ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब में जारी किसान आंदोलन से हरियाणा के किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि पंजाब में आंदोलन से वहां की इंडस्ट्री दूसरे राज्यों में पलायन कर रही है, जिससे प्रदेश को भारी नुकसान हो रहा है। हरियाणा सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यहां की डबल इंजन सरकार ने किसानों को फसल नुकसान के लिए 13,000 करोड़ रुपये मुआवजा दिया है, जो पिछले सरकारों के मुकाबले कई गुना अधिक है।