EXCLUSIVE: जलविद्युत निगम का कारनामा, चहेतों को एडजस्ट करने के लिए सरकार को चूना लगाने की तैयारी
देहरादून। एक और प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड जल विद्युत निगम में बड़ी संख्या में अधिशासी अभियंता (सिविल) से उप महाप्रबंधक (सिविल) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मजेदार बात यह है कि कोरोना संकट में जिन अधिकारियों को प्रमोशन देने की तैयारी शुरू की गयी है उनकी अधिमानी अर्हता पूरी होने में अभी दो दिन बचे है, लेकिन निगम प्रबंध को मिली मोटी रकम का कमाल है कि बिना डीपीसी के ही तय कर दिया है कि कहा किसे फिट करना है।
दस्तावेज न्यूज पोर्ट… के हाथ लेगे दस्तावेजों से पता चलता है कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक संदीप सिंगल ने भी एक झटके में 16 अधिशासी अभियंता (सिविल) को को उप महाप्रबंध बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद से साफ हो गया है कि घाटे में चल रहे उत्तराखंड जल विद्युत निगम को प्रति माह तकरीबन 20 लाख रूपये से अधिक का आर्थिक दबाव झेलना पडेगा।
वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो इस जल्द बाजी के पीछे हरिद्वार जनपद में तैनात एक अधिकारी की लौबिंग है। यह अधिकारी कोरोना काल में अपने गृहजनपद में तैनाती के लिए इतना बेताब है कि इस अधिकारी ने निगम के आलाधिकारियों को यह संकेत दिये है कि उसकी राजनीतिक पकड का फायदा उनको भी होगा। इसी लिए अधिकारी भी घाटे में चल रहे विभाग की न सोचकर इस अधिकारी के दबाव में है और जल्द ही डीपीसी करा के अधिशासी अभियंता सिविल को उप महाप्रबंध (सिविल) बनाने की तैयारी में जुट गये है। जबकि वर्तमान में विभाग के पास इन अधिकारियों के लिए कोई कार्य नही है। बावजूद इसके भी परमोशन का खेल जारी है। उधर इस प्रकरण पर जब दस्तावेज ने सचिव उर्जा रधिका झा से बात की तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।
इन अधिकारियों की होगी ताजपोशी
सतीश कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, केएल मित्तल, के. के बिष्ट, जेके उपाध्याय, एसके सिंह, विनोद कुमार भाकुनी, मनोज केसवाली, आशीष कुमार यादव, हेमंत श्रीवास्तव, रोशन सिंह, नीरज कुमार डैनी, मुकेश वर्मा, राजीव अग्रवाल व शिवदास को अधिशासी अभियंता से उप महाप्रबंधक बनाने की तैयारी अर्हता पूरी करने से पहले ही शुरू कर दी गयी है। जबकि निगम अधिकारी सरकार के सामने घाटे का रोना रो रहे है।