एक्सक्लूसिव ख़बरः केंद्र की मदद से आपदा से निपटेंगे सीएम, गृहमंत्री से करेंगे राज्य के हालात पर चर्चा
देहरादूनः उत्तराखंड एक बार फिर जल प्रलय से जूझ रहा है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश ने केदार आपदा की यादें ताजा कर डाली। प्रदेश में भारी आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी तरह से मुस्तैद हैं। वह अधिकारियों से हर पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री आपदा से हुए भारी नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक मदद की मांग करेंगे। जिसके लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम रावत गृहमंत्री से राज्य के हालातों पर चर्चा कर बड़े आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सीमांत जिला उत्तरकाशी जल प्रलय का सर्वाधिक शिकार हुआ है। जनपद में भूस्खलन और बाढ़ ने आम जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। उत्तरकाशी के साथ-साथ चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी पौड़ी सहित कुमायूं मंडल के कई पर्वतीय जिले भारी बारिश से त्रस्त हैं। कुल मिलाकर समूचा उत्तराखंड आसमानी आफत से जूझ रहा है। जिसे देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि आपदा प्रभावित सभी जिलों में हुए नुकासान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करें।