एक्सक्लुसिव न्यूज़: विधायक देशराज कर्णवाल का कार्यकर्ता ने क्यों फाड़ा कुर्ता, किया नंगा
रुड़की: रुड़की में उस वक़्त हर कोई हैरान रह गया जब भाजपा के कार्यकर्ता ने विधायक देशराज कर्णवाल का कुर्ता फाड़ दिया।अपना कुर्ता फटता देख विधायक सकपका गए। वहां पर मौजूद समर्थकों ने भले ही इसे सामान्य तौर पर लिया हो लेकिन किसी जनप्रतिनिधि के सरेआम कपड़ा फाड़ना कितना उचित है। बिडम्बना देखिये कि यह उस पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा किया गया जो खुद को सबसे अनुशासित पार्टी कहती है। यह घटना किसी भी दृष्टिकोण से सामान्य नही है, यह घटना बताती है जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों के बीच सम्मान का दयारा सिमट रहा है। आज एक समर्थक विधायक का कुर्ता फाड़ देता है तो आने वाला समय विधायक पद की गरिमा को तारतार कर देगा।