September 22, 2024

एक्सक्लूसीव :…तो विधायक चमोली के करीबी ने किया सीएम का वीडियो वायरल!

देहरादून। वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया में प्रसारित कर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की छवि धूमिल करने वाला कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का करीबी बताया जा रहा है। जिसकी जानकारी दस्तावेज.डाॅट इंन ने भी जुटाने की कोशिस की तो पता चला की धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के एक करीबी युवा ने कई बार उक्त वीडियो को वायरल कर सीएम रावत की योग्यता पर ही सवाल खडे कर दिये। जिससे साफ होता है कि उक्त वीडियो को सुनियोजित तरीके से प्रचारित किया गया है।

युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

हालांकि सीएम की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी श्रीनगर गढवाल का छात्र बताया जा रहा है। लेकिन उक्त वीडियो को 5 अक्टूबर को पुरूषोत्तम सिंह नाम के एक युवा द्वारा वायरल किया गया। यह युवा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का करीबी बताया जाता है और खुद उक्त युवा ने अपनी फैसबुक आईडी पर जो फोटो लबाई है उसमें भी धर्मपुर विधायक विनोद चमोली युवा के कन्धों पर हाथडालकर खडे नजर आ रहे है। युवा अपने कमैंट बाक्स में भी साफ कर रहा है कि उसे उक्त वीडियो को हटाने के लिए कई लोगों ने संर्पक किया है, लेकिन वह उक्त वीडियो को नही हटायेगा।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या उक्त युवक ने ही वीडियो को एडिट किया है या नहीं। इसके बाद सीएम रावत की छवि को धूमिल करने वाले वीडियो को मधुसूदन संदरियाल देहरादून नाम के पेज से शेयर किया गया। इसके लिए गूगल मनी का भी सहयोग लिया गया है। जिससे साफ होता है कि गूगल मनी में मोटी रकम खर्च कर वीडियो को अंजाने में शेयर नहीं किया गया होगा।

सीएम रावत के विरोध के चक्कर में राष्ट्रपति से भी खेल गये विरोधी

बीजेपी के धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का करीबी

गौरतलब हो कि पांच अक्टूबर को रूडकी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी संबोधन किया था। किसी ने सीएम रावत के संबोधन का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री रावत ने उक्त संबोधन वहा मौजूद राष्ट्रपति की पत्नी को देश की प्रथम महिला संबोधित किया था, लेकिन सीएम रावत के विरोधियों को हर मौके की तलाश रहती है। इसी लिए विरोधियों ने महामहिम की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा और उक्त वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया में सीएम की छवि को धूमिकल करने का पूरा प्रयास किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com