Exclusive: पानी ढोने वाले गधों का ग्रामीणों ने किया सम्मान, गले में टांगी मन्त्री-विधायक की फ़ोटो
सिरमौर(हि. प्र.): पेयजल संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में गवाली गांव के लोगों ने अपनी सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी जताई। गांव वालों ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान उन गधों के गालों में पेयजल मंत्री और स्थानीय विधायक के फोटो लटकाए जिन से वह हर रोज पानी ढोते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव वालों के सामने पेयजल का बड़ा संकट है लेकिन किसी भी सरकार ने उनके गांव की कभी शुद्ध नही ली। स्थानीय प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देता है ऐसे में ग्रामीणों ने अपने गधों के गालों ने विधायक और मंत्री की फ़ोटो लटकाकर विरोध करने का नया तरीका खोज निकाला। ग्रामीणों का कहना है जनप्रतिनिधियों की फ़ोटो टांगना गधों के प्रति सम्मन है। चूंकि जिस काम को हमारे जनप्रतिनिधियों ने करना था वह काम हमारे गधे कर रहे है।