September 22, 2024

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने क्वाड को लेकर चीन की चिंताओं को किया दूर, दिया ये बड़ा बयान

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने साफ कहा है कि क्वॉड सैन्य मकसद के लिए नहीं है और न ही हमने इसे किसी के खिलाफ बनाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं, इस बारे में सतर्क रहना चाहिए। हर देश की चुनौतियां अलग, हम भी अपना हित देख रहे हैं।

 

जयशंकर ने वर्चुअल इवेंट में कहा, “मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं – क्वाड एक शांतिपूर्ण संकल्प है, यह किसी के खिलाफ नहीं है।” यह स्वीकार करते हुए कि अफगानिस्तान एक चुनौती है, उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि हिंद-प्रशांत दुनिया का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और यह एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था पर आधारित होना चाहिए जो ‘क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है’।

पुरानी पश्चिमी सोच के झांसे में आने से बचें: क्वाड मीट से पहले चीन ने कहा

क्वाड मीटिंग में कथित चर्चाओं ने चीन का कोई सीधा संदर्भ नहीं दिया, अंतर्निहित संदेश को चीन के उदय से जोड़ा गया है। बैठक से पहले बीजिंग ने नई दिल्ली को चेतावनी दी थी कि भारत को ‘पुरानी पश्चिमी सोच’ के जाल में नहीं फंसना चाहिए।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com