फरीदाबाद: भंडारे के दौरान खौलती कड़ाही में गिरीं दो बच्चियां, एक की मौत, गांव में छाया मातम
फरीदाबाद: जिले के गांव डीग में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुए भंडारे के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खौलती सब्जी की कड़ाही में गिरने से दो बच्चियां झुलस गईं, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
धार्मिक आयोजन में हुआ हादसा
गांव के शिव मंदिर में पिछले एक हफ्ते से श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी। रविवार सुबह कथा के समापन पर हवन-यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान, दो बच्चियां—परिधि और रिया—खौलती सब्जी की कड़ाही में गिर गईं।
खौलती कड़ाही में गिरने से मची अफरातफरी
घटना के समय कार्यक्रम में 60 से अधिक लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि परिधि गोद में रिया को लेकर खेल रही थी और गर्म सब्जी की कड़ाही के पास पहुंच गई। अचानक कंकड़ पर पैर पड़ने से संतुलन बिगड़ गया और दोनों बच्चियां कड़ाही में गिर गईं।
ग्रामीणों ने बच्चियों को तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि परिधि का इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद भंडारे का आयोजन रद्द कर दिया गया और भोजन को जोहड़ में फेंक दिया गया।
गांव में पहली बार हुई ऐसी घटना
स्थानीय निवासियों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में ऐसी अनहोनी गांव में पहली बार हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पहले सुरक्षा का ध्यान रखा गया होता, तो इस घटना को टाला जा सकता था।
परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
रिया और परिधि के परिवार कार्यक्रम स्थल से चंद मीटर की दूरी पर रहते हैं। मृतक रिया अपने दादा शिब्बू के साथ खेल रही थी, जब परिधि उसे गोद में लेकर गर्म कड़ाही के पास चली गई। यह हादसा दोनों परिवारों के लिए गहरा सदमा लेकर आया है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा की कमी को उजागर किया है। ग्रामीणों ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा इंतजामों की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।