कुंवर प्रणव चैम्पियन और उमेश कुमार की जंग में किसान नेता टिकैट की एंट्री

0
476076591_590725393738585_6574599073683421304_n

हरिद्वार। भाजपा नेता पूर्व विधायक प्रणव सिंह व विधायक उमेश कुमार की जंग में किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है। वह दोनों पक्षों में मध्यस्था करने के लिए सक्रिय हो गए है। इस संबंध में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की।

गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज का समझौता कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को पहले रुड़की और फिर हरिद्वार में डाम कोठी पहुंचे।

उन्होंने कहा कि ये दो राजनीतिक हस्तियों की व्यक्तिगत लड़ाई है और इसमें समाजों को नहीं टकराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदियों से गुर्जर और ब्राह्मण समाज का साथ रहा है। देश की अखंडता, संप्रभुता और विकास के लिए दोनों समाज बढ़चढ़ कर योगदान करते हैं। ऐसे में दोनों समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे लाकर मध्यस्थता कराई जा रही है।

डाम कोठी में राकेश टिकैत के साथ लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता समेत कई लोग डाम कोठी में वार्ता के लिए पहुंचे। इस दौरान चौंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *