September 22, 2024

दिल्‍ली-नोएडा बॉर्डर पर जमा हुए किसान, जानिए कौन से रास्ते बंद और कौन से खुले

राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेड्स के साथ भारी तैनाती हैं, क्योंकि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली-नोएडा सीमा को सील कर दिया है। उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने वाले एक प्रमुख मार्ग पर यातायात को रोकते हुए सैकड़ों किसान नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर एकत्र हुए हैं।

हालांकि अभी नोएडा आने के लिए तीन रास्ते खुले है। डीएनडी, अशोक नगर और कोंडली बॉर्डर (जो नोएडा के सेक्‍टर 11 से निकलता है)। इसके अलावा किसानों का एक बड़ा जत्था 12 बजे तक नोएडा में प्रवेश करेंगे। पुलिस उनको भी चिल्ला बॉर्डर पर शिफ्ट करेगी। नोएडा पुलिस ने किसानों को एक ही जगह प्रदर्शन करने की परमिशन दी है।

किसान चिल्ला बॉर्डर पर भी बने हुए थे, जहां प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने से रोकते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली और नोएडा दोनों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी को गुड़गांव और झज्जर-बहादुरगढ़ के साथ जोड़ने वाले दो और बॉर्डर को भी एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया हैं, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है। इसके साथ सिंघु और टिकरी सहित कुल पांच बॉर्डरों को किसान आंदोलन के कारण बंद कर दिया गया है।

जानिए दिल्ली के कौन से रास्ते बंद और कौन से खुले हैं:

झारोदा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं।

बडूसराय बार्डर केवल दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए खुला है।

हरियाणा से जुड़ने वाली बॉर्डर – धांसा, दौराला, कपासेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुली हैं।

सिंघु बॉर्डर अभी भी दोनों ओर से बंद है।

लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हो गए हैं। वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

अक्षरधाम मंदिर से चिल्ला बॉर्डर रोड बंद है।

सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू, औचंदी और लामपुर सीमा तक बाहरी रिंग रोड से बचें।

गाजीपुर-नोएडा लिंक रोड बंद।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com