September 22, 2024

हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत, भारी तादाद में पुलिसबल तैनात, इंटरनेट और SMS बंद

हरियाणा के विभिन्न जिलों के अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के सैकड़ों जवानों को करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्वाचन क्षेत्र में किसान आंदोलन को देखते हुए तैनात किया गया है। किसान संय़ुक्त मोर्चा ने करनाल लाठीचार्ज के विरोध में आज यहां पर महापंचायत बुलाई है। वहीं, किसानों ने महापंचायत के बाद करनाल में मिनी सचिवालय को घेरने का ऐलान किया है।

किसानों ने 28 अगस्त को अपने खिलाफ लाठीचार्ज के विरोध में करनाल मिनी सचिवालय का घेराव करने का भी फैसला किया है। प्रशासन ने अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात कर ट्रैफिक डायवर्ट कर करनाल के हर नुक्कड़ पर बैरिकेडिंग कर किसानों को समझा दिया है कि उन्हें मिनी सचिवालय का घेराव नहीं करने दिया जाएगा। 5 एसपी, 25 डीएसपी सहित अर्धसैनिक बल की 40 कंपनियां तैनात की गई है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे।

सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे अधिकारियों के अनुसार, प्रशासन किसानों को मिनी सचिवालय का घेराव करने की अनुमति नहीं देगा, जो अनाज मंडी से लगभग 5 किमी दूर है। एसकेएम नेताओं ने कहा है कि अगर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे मिनी सचिवालय के रास्ते में बैरिकेड्स तोड़ देंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com