September 22, 2024

हरियाणा: खाप ने बढ़ाई खट्टर सरकार की मुश्किलें, किया ये एलान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन ने जहां केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है वहीं अब हरियाणा के खाप पंचायत ने हरियाणा की खट्ट सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरियाणा के 40 खाप पंचायत ने खट्ट सरकार को गिराने का एलान किया है।  

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे खाप पंचायत के इस एलान से आने वाले दिनों में खट्टर सर्कार की मुश्किलें बढ़ सकती है। हरियाणा के जींद में 40 खाप पंचायतों की एक महापंचायत हुई है। इस महापंचायत में खाप नेताओं ने फैसला किया कि हरियाणा सरकार को गिराने के लिए मुहिम शुरू की जाएगी।

साथ ही खाप नेताओं कहा की जिन विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है उन पर समर्थन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाएगा। महापंचायत में ये भी तय किया गया कि सभी खाप पंचायत पहले शांति के साथ विधायकों से अपील करेगी और अगर वो नहीं माने तो गांवों में उनकी एंट्री बैन की जाएगी। 

साथ ही इन लोगों ने कहा कि किसानों के समर्थन में खाप के लोग दिल्ली भी कूच करेंगे। दादरी से हजारों की संख्या में खाप के गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर दिल्ली जायेंगे। उनका नेतृत्व खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान करेंगे। 

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है। पिछले दिनों चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (Sombir Sangwan) ने अब हरियाणा सरकार को दिया अपना समर्थन वापस ले लिया। 

भाजपा अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि किसान विरोधी और किसान भाइयों के साथ जुल्म करने वाली सरकार का साथ नहीं दे सकता। इसलिए तुरंत प्रभाव से मेरा समर्थन वापस समझा जाए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com