September 23, 2024

किसानों के मुद्दे पर संसद में संग्राम, आप के 3 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड

कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जोरों पर है। किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा में नारेबाजी करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं हंगामा कर रहे तीनों सदस्यों को सभापति वेंकैया नायडू ने को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर करवा दिया। आप के जिन तीन सांसदों को निलंबित किया गया है उनके नाम हैं संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता। 

दरअसल आज राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही किसानों के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी आप सदस्यों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी शुरू कर दी।

कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी के तीनों सांसद वेल में पहुंच गए। सभापति वेंकैया नायडू बार-बार उन्हें चेतावनी देते रहे, लेकिन आप सांसदों की नारेबाजी और हंगामा चलता रहा। ऐसे में सभापति ने तीनों सांसदों- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को नियम 255 के तहत दिनभर के लिए निलंबित कर दिया।

इसके बाद सभापति ने  तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, पर निलंबित सदस्यों ने उनके निर्देश को नहीं माना और सदन में ही बने रहे। इस पर सभापति ने नौ बजकर करीब 35 मिनट पर बैठक पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भी आप सांसद वहां मौजूद रहकर नारेबाजी करते रहे। इसके बाद सभापति ने तीनों सदस्यों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर करवा दिया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com