September 22, 2024

महिला ड्रग तस्कर एसटीएफ की गिरफ्त में, बरेली से रखती है ताल्लुक

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स की एएनटीएफ टीम ने डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर एक महिला तस्कर को हिरासत में लिया है। एएनटीएफ टीम ने महिला के कब्जे से 259 ग्राम स्मैक भी बरामद किया। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 78 लाख रूपये बताई जा रही है।

बरेली से ताल्लुक रखती है आरोपी महिला

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम ताहिरा बताया है जो मूल रूप से बरेली की रहने वाली है। मौजूदा समय में डोईवाला थाना क्षेत्र के कुड़कावाला में रहती है। कुड़कावाला में उसने अपना मकान भी बनाया है। बरेली से स्मैक लाकर वह यहां स्मैक सप्लाई करने का काम करती है।

डोईवाला-जौलीग्रांट क्षेत्र में करती है नशा सप्लाई

आरोपी महिला ताहिरा पिछले पांच-छः साल से डोईवाला जौलीग्रांट क्षेत्र में स्थानीय पैडलरों के जरिये नशा सप्लाई का काम करती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने कई ड्रग पैडलरों के सम्पर्क में होने के संकेत भी दिये हैं। पुलिस के मुताबिक ड्रग पैडलर आरोपी ताहिरा खातून से स्मैक खरीदते है और डोईवाला और जौलीग्रांट क्षेत्र में छात्रों को बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

आरोपी पहले भी जा चुकी है जेल

इस तस्कर के तार सीधा बरेली के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पहले भी आरोपी ताहिरा ड्रग तस्करी के मामले जेल जा चुकी है। लेकिन जमानत में आने का बाद फिर ड्रग तस्करी में लिप्त है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com