Ferozepur Triple Murder Case: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, खुलेंगे खौफनाक राज

0
Screenshot 2024-12-12 050429

पंजाब-उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो वांछित शूटर धराए

पंजाब डेस्क: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दो वांछित शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद फिरोजपुर के सितंबर 2024 के ट्रिपल मर्डर केस और तरनतारन में आम आदमी पार्टी नेता गुरप्रीत उर्फ गोपी महल की हत्या से जुड़े कई राज सामने आने की उम्मीद है।

डीजीपी का बयान:
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक, विक्रमजीत उर्फ विक्की, तरनतारन में मार्च 2024 में हुए आप नेता की हत्या में मुख्य आरोपी है। दूसरा आरोपी फिरोजपुर के ट्रिपल मर्डर केस का मास्टरमाइंड है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
दोनों आरोपियों का लंबा और गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड है। इन पर हत्या, संगठित अपराध और विदेशी गैंगस्टरों के इशारे पर काम करने जैसे कई संगीन आरोप हैं। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *