मोदी सरकार का बड़ा फैसला,पीएनबी, यूनाइटेड बैंक और ओबीसी का होगा विलय
भारतीय इकोनॉमी की सुस्ती को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पुरे जोर लगा रही है इसी सिलसिले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुई। मीडिया से उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने बैंकिंग सेक्टर को लेकर कहा कि लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चार एनबीएफसी लिक्विडिटी मामले पर काम शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री ने कहा कि 250 करोड़ से ज्यादा के लोन में सरकार की नजर बनी रहेगी।
इससे एक हफ्ते पहले 23 अगस्त को भी वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई एलान किए थे।
पीएनबी, यूनाइटेड बैंक और ओबीसी का होगा विलय
पीएनबी, यूनाइटेड बैंक और ओबीसी के एक साथ विलय का केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है। निर्मला ने कहा कि इसे सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाया जाएगा, जिसका वित्तीय कारोबार 17.95 लाख करोड़ का होगा।
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद की गईं। भगोड़ों की संपत्ति पर कार्रवाई जारी रहेगी। बड़े कर्ज पर निगरानी संकेत समिति बनेगी।