November 26, 2024

मुख्य सचिव से फिनलैंड के डिप्टी हेड ऑफ मिशन एंबेसी एरिक ने शिष्टाचार भेंट की

CS Photo 01 Dt 09 August 2019

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से फिनलैंड के डिप्टी हेड ऑफ मिशन एंबेसी एरिक अफ हल्लस्ट्रोम  (Erik af Hallstrom)  ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने भेंट के दौरान राज्य हित से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्य सचिव से चर्चा की। मुख्य सचिव सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिससे राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं।

शुक्रवार को सचिवालय में हुयी वार्ता में सिंह ने बताया कि हम छोटी जल विद्युत परियोजनाओं के साथ ही सोलर  पावर पर फोकस कर रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड में बहुत स्कोप है। हम उत्तराखण्ड को अध्यात्म के साथ ही वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए व्हाइट वॉटर राफ्टिंग एरिया, बहुत अच्छे ट्रेकिंग रूट्स उपलब्ध हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड का अधिकतर भाग पर्वतीय होने के कारण यहां दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। राज्य सरकार द्वारा रोड कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी पर फोकस किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए होम स्टे और न्यू टूरिज्म डेस्टिनेशन्स विकसित किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने हलस्ट्रोम से प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में टीचर्स ट्रेनिंग में सहयोग का अनुरोध किया तथा पर्यटन स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। डिप्टी हेड ऑफ मिशन एम्बेसी फिनलैंड श्री हॉलस्ट्रोम ने कहा कि उत्तराखण्ड बहुत खूबसूरत है। फिनलैंड उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं को तलाश रहा है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में फिनलैंड और उत्तराखण्ड के मध्य विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *