September 22, 2024

अहमदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में आग, 8 मरीजों की मौत, रात साढ़े 3 बजे हुआ हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात एक अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। जिस अस्पताल में हादसा हुआ उसका नाम श्रेय हॉस्पिटल है, जिसे कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था यानी यहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि मरीजों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनका इलाज अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय करीब 40 कोरोना मरीजों का इस अस्पताल में इलाज चल रहा था। यह हादसा गुरुवार साढ़े 3 बजे हुआ।

अहमदाबाद फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, “श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती आठ कोरोनो वायरस मरीजों की इस हादसे में मौत हो गई है।” उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

गुजरात में कोरोना के 1,073 नए मामले23 और की मौत

बता दें कि गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 66,777 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 1,073 नए मामले सामने आए। राज्य में 23 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,552 मरीजों की जान जा चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com