हरियाणा को नई सौगात: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद-सोनीपत रूट पर करेगी सफर 2025 में प्रदूषण रहित और इको-फ्रेंडली हाइड्रोजन ट्रेन होगी लॉन्च, भारत बनेगा हाइड्रोजन ट्रेन चलाने वाला 5वां देश।

0
Screenshot (281)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह हाई-टेक ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन पूरी तरह प्रदूषण रहित और इको-फ्रेंडली होगी।

ट्रायल की तैयारी पूरी:

जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण तेजी से चल रहा है। लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है, और मार्च 2025 तक इसका ट्रायल रन प्रस्तावित है। इस परियोजना में 118 करोड़ रुपये की लागत से 2000 वर्ग मीटर में प्लांट बनाया जा रहा है, जिसमें 3000 किलो हाइड्रोजन स्टोर करने की क्षमता होगी।

हाइड्रोजन ट्रेन की खासियतें:

  • ट्रेन वंदे भारत की तरह दिखेगी।
  • प्रदूषण रहित इंजन, जो धुएं की जगह सिर्फ भाप और पानी छोड़ेगा।
  • 360 किलोग्राम हाइड्रोजन में 180 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
  • एक किलो हाइड्रोजन का माइलेज 4.5 लीटर डीजल के बराबर।
  • डीजल और इलेक्ट्रिक ट्रेनों की तुलना में सस्ता रखरखाव।
  • बिना शोर के आरामदायक सफर

भारत की वैश्विक उपलब्धि:

फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी और चीन के बाद भारत दुनिया का 5वां देश होगा, जहां हाइड्रोजन ट्रेन संचालित होगी। इसका परिचालन न केवल पर्यावरण के अनुकूल होगा, बल्कि यह तकनीकी प्रगति का प्रतीक भी बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *