लोहड़ी पर पंजाबियों को बड़ा तोहफा: पटियाला में खुलेगा विश्व का पहला सिख पैलेस होटल
किला मुबारक में बना सिख पैलेस होटल बनेगा डेस्टिनेशन वेडिंग का खास आकर्षण
पंजाब : पंजाब सरकार राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। लोहड़ी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाबियों को एक और अनमोल तोहफा देने की घोषणा की है।
13 जनवरी को मुख्यमंत्री पटियाला के किला मुबारक परिसर में बने सिख पैलेस होटल का उद्घाटन करेंगे। यह होटल अपनी तरह का विश्व का पहला सिख पैलेस होटल होगा। इसे विशेष रूप से गंतव्य विवाहों (डेस्टिनेशन वेडिंग) के लिए विकसित किया गया है।
पंजाब सरकार का यह कदम राज्य में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इस होटल का निर्माण पंजाब की समृद्ध विरासत और शाही अंदाज को ध्यान में रखकर किया गया है, जो लोहड़ी के दिन जनता को समर्पित किया जाएगा।