September 22, 2024

आज फिट इंडिया डायलॉग में शामिल होंगे पीएम मोदी, विराट कोहली, मिलिंद सोमण बताएंगे अपनी फिटनेस का राज

इंडिया मूवमेंट के एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के फिटनेस विशेषज्ञों और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्वस्थ जीवनशैली के अपने विचार के बारे में बात करेंगे और आभासी संवाद के हिस्से के रूप में एक स्वस्थ दिनचर्या के गुणों के बारे में चर्चा करेंगे।  

प्रधानमंत्री मोदी के साथ आयोजित चर्चा कार्यक्रम में क्रिकेटर विराट कोहली, मॉडल, अभिनेता और धावक मिलिंद सोमण और पोषण विशेषज्ञ रूजुता दिवेकर जैसी हस्तियां शामिल होंगे। विराट कोहली ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया संवाद का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां आप मुझे फिटनेस के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं।’

आपको बात दें कि पीएम मोदी की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को ‘फिट राष्ट्र’ बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है। फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को हुई थी। ये पीएम मोदी की पहल के बाद शुरू हुआ था जिसपर अमल करने की जिम्मेदारी खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को मिली थी। कोरोना वायरस की वजह से इसकी सालगिरह 29 अगस्त की जगह 24 सितंबर को हो रही है।

गौरतलब है कि फिट इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया ताकि नागरिक मजेदार, आसान और किफायती तरीकों से फिट रह सकें और फिटनेस को भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया जा सके। अब इस संवाद के जरिए इसे और मजबूती दी जाएगी। इस संवाद से एनआईसी लिंक पीएमइंडियावेबकास्ट डॉट एनआईसी डॉट इन के जरिए कोई भी 24 सितंबर को सुबह 11.30 के बाद जुड़ सकता है। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com