September 22, 2024

यूसर्क की ओर से आयोजित पांच दिनी ओरिएंटशन कार्यक्रम सम्पन्न

देहरादून। यूसर्क की ओर से डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म के तहत विद्यार्थियों के लिये प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु पांच दिनी आई0सी0टी0- ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बड़ोवाला जौलीग्रांट में किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को साईबर सिक्योरिटी के खतरे और बचाव, विभिन्न प्रकार के ब्राउजर हैण्डस ऑन ट्रेनिंग एमएसवर्ड विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में यूसर्क निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने संदेश में कहा कि आई0सी0टी के संचालन पर यूसर्क एवं विद्यालय टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा० ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क की तरफ से संचालित की जा रही विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। यूसर्क के वैज्ञानिक डा० राजेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने तकनीकी ज्ञान को लगातार बढ़ाते रहना चाहिये।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कविता नौटियाल ने यूसर्क द्वारा प्रदेश में किये जा रहे विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान से सम्बन्धित कार्यक्रमों की सराहना की तथा विद्यालय में आई0सी0टी0 ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने का यूसर्क को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, यूसर्क की आई0सी0टी0 टीम के विशेषज्ञ ई0 उमेश जोशी, ई0 ओमप्रकाश जोशी व ई0 राजदीप जंग विद्यालय के शिक्षक राम सिंह तंवर, अर्जुन पंवार, सुरेश कुमार सहित 50 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया।

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन अपने उद्देश्यों के अनुरूप राज्य में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान का प्रचार एवं प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध, अध्यापन, प्रशिक्षण, दुर्गम क्षेत्रों तक विज्ञान का प्रचार-प्रसार का कार्य, विभिन्न विद्यालयों/विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को प्रभावी रूप में प्रसारित करने हेतु विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com