हरिद्वार में आस्था का सैलाब, बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। इसे देखते हुए आधी रात से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसी मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने और गंगा की पूजा-अर्चना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए रात से ही श्रद्धालुओं का हर की पौड़ी पहुंचना शुरू हो गया था और उनके आने का सिलसिला जारी है।
व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों को तैनात किया है। हरिद्वार में गंगा स्नान को देखते हुए यातायात को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। पूर्णिमा के दिन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार आने वाले यात्रियों के हल्के वाहनों को डायवर्ट किया गया है। वे अपने वाहन मंगलौर से डायवर्ट करके रूड़की बाईपास होते हुए हरिद्वार जाना पड़ रहा है। इसके अलावा यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है। वे भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार पहुंच रहे हैं।