उत्तराखंड:गवाड़ के खेतों तक पहुंची जंगल की आग,ग्रामीणों में हड़कंप
गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगल आग से धधकने लगे हैं। यहां गवाड़ वन पंचायत में लगी आग ग्रामीणों के खेतों तक जा पहुंची, जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने देर रात्रि तक आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, सुबह फिर से आग बुझाने की कोशिश हुई, हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन विभागीय कार्यप्रणाली से ग्रामीण बेहद खफा हैं।
वनाग्नि सीजन शुरू होने से पहले विभाग की तरफ से आग पर काबू पाने के लिए तमाम तरह के दावे किए जाते हैं, गांव-गांव में बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है, लेकिन साधन नहीं होने के कारण ग्रामीण आग पर कैसे काबू पा सकेंगे। विगत दिवस यहां गवाड़ वन पंचायत में अचानक आग धधक उठी।
देर रात आग ग्रामीणों के खेतों तक जा पहुंची, जिस कारण रात्रि में वहां ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह फिर से ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला, जिसमें प्रधान हिम्मत सिंह, भुवन पांडेय, नवीन सिंह, पूजा पांडे, आशा देवी, हेमा देवी आदि लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। वहां वन विभाग की तरफ से एकमात्र कर्मचारी था। क्षेत्र में कई स्थानों पर आग लगी हुई है। जिसके चलते जबरदस्त धुंध छाई हुई है। चंथरिया रेंज में भी कई जंगलों की आग हवा के साथ फैल रही है, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।