November 13, 2024

अंतर-महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ

WhatsApp Image 2024 10 26 at 6.15.18 PM

साहिया। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पी०जी० कॉलेज, साहिया में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद आयोजक महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता प्रारंभ से पहले मुख्य अतिथि, चकराता विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह द्वारा खेल ध्वजारोहण किया गया। आयोजक महाविद्यालय के छात्र रितिक तोमर ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खेल शपथ दिलाई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत खेल के आरंभ की घोषणा की गई।

महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी टीम प्रभारियों का स्वागत किया। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपने के लिए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि, चकराता विधानसभा विधायक प्रीतम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को खेलकूद हेतु शुभकामनाएं दीं।

संध्याकाल में मुख्य अतिथि के रूप में विकासनगर विधानसभा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान का आगमन हुआ। विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागी टीमों का स्वागत करते हुए उन्होंने सभी को अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गईं। पुरुष वर्ग का पहला मैच जनजातीय पी०जी० कॉलेज, साहिया और डीडी कॉलेज देहरादून के बीच हुआ, जिसमें साहिया की टीम विजयी रही। महिला वर्ग का पहला मैच जनजातीय पी०जी० कॉलेज, साहिया और पं० ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश (श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर) के बीच खेला गया, जिसमें साहिया की टीम ने जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि कुल 31 टीमों का पंजीकरण हुआ है, और यह प्रतियोगिता 26 और 27 अक्टूबर तक चलेगी।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. पुष्कर गौड़ उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लंबे अंतराल के बाद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयोजक महाविद्यालय और सभी प्रतिभागी महाविद्यालयों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. हीरा डुंगरियाल और विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक नितिन कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दयाराम चौहान, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू गुप्ता, और डॉ. रवि कुमार भी उपस्थित रहे।