रायपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति का गठन
राष्टीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु समिति
शुक्रवार को विकासखण्ड रायपुर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्टीय नियंत्रण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी। ब्लॉक प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायती राज प्रतिनिधियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा संस्थान, नगर निगम, आबाकारी विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, व्यापार मंडल एवं बालाजी सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक का उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर तम्बाकू निषेध अभियान के तहत कोटपा अधिनियम से जुड़े हितधारकांे का संवेदीकरण करना था। जिसके अंतर्गत सभी हितधारकों को तम्बाकू निषेध से संबंधित गतिविधियों तथा कोटपा अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान संबंधी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गयी। समस्त विभागों को संबंधित दायित्वों की जानकारी दी गयी।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख ममता देवी ने बैठक में कहा कि समिति की सभी रेखीय विभाग अपने से संबंधित जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे तथा प्रत्येक तिमाही में बैठक का आयोजन कर इसका विश्लेषण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रायपुर ब्लॉक को मॉडल ब्लॉक बनाया जायेगा तथा ब्लॉक को तम्बाकू मुक्त बनाने की ओर प्रयास किये जायेंगे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत द्वारा तम्बाकू उपभोग से शरीर पर होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रताप रावत ने कहा कि तम्बाकू निषेध अभियान ना सिर्फ विभागीय बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानांे के मानकों को पूर्ण कर संबंधित प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दो सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दिया जायेगा।