September 22, 2024

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ होने का जताया अंदेशा

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की पराजय की स्थिति है, इसलिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है। इसके साथ हरीश रावत ने कहा,’ यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदला भी जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर अपनी नजर बनाए रखेगी और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने मतदान के फाइनल आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में सोमवार को कुल 65.37 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के आंकड़ों के विश्लेषण से एक खुलासा और हुआ कि अधिकतर राज्यों में पुरुष ज्यादा मतदान करते हैं, लेकिन उत्तराखंड में महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पछाड़ दिया। महिलाओं की वोटिंग का आंकड़ा पुरुषों की तुलना में 4.60 फीसदी ज्यादा रहा।

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में 62.60 फीसदी पुरुष अपने उम्मीदवार के लिए वोट डालने के लिए ईवीएम तक पहुंचे तो 67.20 फीसदी महिला वोटरों ने मतदान किया। राज्य में 14 फरवरी को मतदान खत्म हो गया है। ऐसे में सूबे की सियासत से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, 14 फरवरी को हुए के मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com