September 22, 2024

धरने पर बैठने से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जिला पंचायत के चुनाव के अलावा अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई।

दरअसल हरीश रावत का आरोप है कि हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इसी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत उपवास पर बैठने का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन अब हरदा मुख्यमंत्री आवास पर उपवास में बैठने से पहले सीएम धामी से मुलाकात करना चाहते हैं।

इस बैठक से पहले हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा थि कि धामी जी ने सौहार्दपूर्ण भाव से मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे आवास पर आकर मुझसे भेंट की और मुझे यह लगा कि यदि मैं बिना उनसे भेंट किये उपवास पर बैठूंगा तो इससे मेरा छोटापन जाहिर होगा। इस मुलाकात मैं उनके सामने हरिद्वार का प्रसंग भी रखूंगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आगे लिखा कि मैं यूं ही उपवास पर नहीं बैठना चाहता हूं, कुछ स्थितियां गंभीर हैं. मुख्यमंत्री जी से बात करने के बाद फिर मैं अंतिम रूप से कब बैठूंगा, क्योंकि इस बार मैं वह आंशिक, सांकेतिक उपवास नहीं करूंगा, मैं बैठूंगा तो फिर उपवास पर ही बैठूंगा।

हरीश रावत ने इन दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे है। उन्होंने बीते दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सीएम आवास के बाहर एक दिन के उपवास करने का ऐलान भी किया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com