चंपावत प्रचार करने जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत बीच सड़क पर बैठ गये धरने पर
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का विरोध करने का अंदाज निराला है। हरीश रावत समय-समय पर सरकार की नीतियों का प्रदर्शन भी अनूठे तरीके से करते हैं। गुरुवार को हरीश रावत चंपावत उपचुनाव में प्रचार करने जा रहे थे रास्ते में उन्हें सड़क पर गड्ढे दिखाई पड़े। वह अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क पर ही बैठ कर विरोध करने लगे।
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी हाईवे से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर मौजूद गड्ढों से परेशान होकर अपनी कार से उतरकर धरना देने बैठ गए। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से अपील की है कि वे सड़क को ठीक करें ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो।
हरीश रावत का यह विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चंपावत पहुंचे और कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के लिए एक चुनावी जनसभा की। रावत ने कहा कि कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि चंपावत विधानसभा का उपचुनाव 31 मई को होगा। 3 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।