बड़ी खबरः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र नहीं लड़ेगे 2022 का विधानसभा चुनाव! भाजपा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

tsr

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है । भाजपा अध्यक्ष जे०पी० नड्डा को लिखे उन्होंने यह कहा है कि वह धामी सरकार को जिताने के लिए काम करेंगे।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने चार साल पवित्रता के साथ काम किया और कोशिश की कि राज्यवासियों की समभाव सेवा करूं। साथ ही यह भी कि पार्टी की अवधारणा पुष्ट हो ऐसे काम किए जाएं। उन्होंने आगे लिखा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और युवा नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी के रूप में मिला है। बदली राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें लगता है कि 2022 विधानसभा चुनाव नही लड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी भावनाओं से वह केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा चुके हैं। त्रिवेंद्र अपने बीते कार्यकाल को जिक्र करते हुए लिखते हैं कि उन्होंने झारखण्डए दिल्लीए हरियाणा सहित कई प्रदेशों में सेवा का अवसर मिला है लिहाजा उनकी चुनाव न लड़ने की मंशा को मंजूर किया जाए

You may have missed