September 22, 2024

हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र,भाजपा के उम्मीदवार, पौड़ी से अनिल बलूनी को मिला टिकट

देहरादून। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं। भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों से 74 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में बुधवार को हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने गढ़वाल सीट पर पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी तो हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है। वहीं, इस समय गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और हरिद्वार से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं। इन नामों के एलान के साथ उत्तराखंड में सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के टिकट कट गए हैं।

क्या बोले त्रिवेंद्र रावत

रावत ने अपने पोस्ट में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजनरी नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का सपना अवश्य साकार होगा। इस संकल्प रूपी सेतु के निर्माण के लिए पार्टी ने एक गिलहरी की भूमिका में मुझे चुना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 400 पार के संकल्प को ‘मोदी का परिवार’ मिलकर सिद्धि तक पहुंचाएगा।

मां गंगा के द्वार हरिद्वार से मेरा आत्मीय नाता रहा है। इसी लोकसभा के डोईवाला विधानसभा की जनता ने मुझे विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुँचाया। उनका प्यार सदा मेरे साथ रहा है और मैंने भी उनके भरोसे को कभी भी टूटने नहीं दिया और पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वर्षों तक एक जनसेवक की भांति अपने कर्तव्यों का पालन किया ताकि कभी भी मेरे कारण उन्हें सिर न झुकाना पड़े।
आज पार्टी ने मुझे अपने इसी परिवार से जोड़ते हुए हरिद्वार लोकसभा की सेवा करने के लिए आगे किया है। जिसके लिए में आदरणीय प्रधानमंत्री जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी व गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूँ।

निश्चित रूप से अपने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूर्व की भांति मैं पुरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ अपनी जनता जनार्दन की सेवा करूंगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com