हरदा के जन्म दिवस पर बधाई देने पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत

cm harish rawat

देहरादून। भले ही कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत विधानसभा चुनाव की हार के बाद अपने-पराये के निशाने पर हों। लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। खास बात ये है कि पक्ष-विपक्ष में वो समान रूप से अभी लोकप्रिय हैं। उनकी ये लोकप्रियता उनके जन्म दिवस में एक बार फिर नजर आई है।

बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत को जन्म दिवस है। उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया में भी पूर्व सीएम हरीश रावत को बधाई देने वालों के संदेश छाये रहे। पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और दीघार्य होने की कामना की। पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने हरीश रावत को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरीश रावत से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी अपने बधाई संदेश में सीएम पुष्कर धामी ने लिखा- कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं बाबा केदार से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। भाजपा नेता और राजपुर से विधायक खजान दास ने भी पूर्व सीएम हरीश रावत को शुभकामनाएं प्रेषित की