September 22, 2024

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने इंजीनियर्स डे पर सिपेट संस्थान में छात्रों को बांटी यूनिफार्म

देहरादून। चुनाव की इस बेला में त्रिवेन्द्र के विरोधी लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी करने में तुले हुए हैं। लेकिन पूर्व सीएम लगातार इन बयानबाजी से दूर जनसेवा और पर्यावरण सेवा में जुटे हुए हैं। एक तरुफ उन्होंने पूरे प्रदेश में एक लाख वृक्षारोपण करने की मुहिम छेड़ रखी हैं वहीं उनकी अगुवाई में ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किये जा रहे हैं। पर्यावरण सरंक्षण और रक्तदान शिविर के साथ-साथ वे लगातार अपने विधान सभा की जनता के बीच में जनसम्पर्क कर जनसमस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं।

इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ‘इंजीनियर्स डे’ के अवसर पर डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्किल डेवलपमेंट के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म किट भी वितरित की।

उन्होंने कहा कि सिपेट डोईवाला ने देश के 37 संस्थानों में से टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर कम समय में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस संस्थान से कोर्स करने के बाद 100 प्रतिशत रोजगार भी मिल पा रहा है। इस संस्थान में 80 प्रतिशत छात्र उत्तराखंड का है। जिनके लिए रोजगार के द्वार खुले हुये हैं। इस मौके पर संस्थान के प्रांगण में उन्होंने वृक्षारोपण किया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com